Hindi, asked by drashti9, 1 year ago

Short paragraph on pollution in hindi

Answers

Answered by Priatouri
424

प्रदूषण तीन प्रकार के होते हैं; वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण I

आज के दौर में लोग अपनी कमाई में इतना व्यस्त हैं कि प्रदूषण जैसी भयानक समस्या की ओर ध्यान ही नहीं दे रहे हैं I उनके द्वारा फैलाया जा रहा प्रदूषण उनके तथा आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत ही गंभीर समस्या बनता जा रहा हैI वायु प्रदूषण से सांस की बीमारियां  ध्वनि प्रदूषण कर्ण सम्बंधित रोग  तथा जल प्रदूषण से पेट की बीमारियां बढ़ रही हैं I इससे बच्चे और बड़ों को बहुत ही गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं I

हमें पर्यावरण को स्वस्थ रखने के लिए एकजुट होकर कार्य करने होंगे तथा अपने पर्यावरण की रक्षा करनी होगी

Answered by wisedashmeet
35

Answer:

प्रदूषण आज की दुनिया की एक गंभीर समस्या है । प्रकृति और पर्यावरण के प्रेमियों के लिए यह भारी चिंता का विषय बन गया है । इसकी चपेट में मानव-समुदाय ही नहीं, समस्त जीव-समुदाय आ गया है । इसके दुष्प्रभाव चारों ओर दिखाई दे रहे हैं ।

प्रदूषण का शाब्दिक अर्थ है-गंदगी । वह गंदगी जो हमारे चारों ओर फैल गई है और जिसकी गिरफ्त में पृथ्वी के सभी निवासी हैं उसे प्रदूषण कहा जाता है । प्रदूषण को मोटे तौर पर तीन श्रेणियों में विभक्त किया जा सकता है-वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण । ये तीनों ही प्रकार के प्रदूषण मानव के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक सिद्ध हो रहे हैं।

Similar questions