short paragraph on unity is strength in hindi
Answers
Answer:
एक बार की बात है। हाथो की पांचो उंगलिओ ने आपस में लड़ाई कर ली। लड़ाई इस बात को लेकर हुई की हम में से सबसे ज्यादा महत्व किसका है। सब उंगलिओ का एक दूसरे से बहुत विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया की सब ने अदालत जाने का निर्णय लिया।
न्यायाधीश के सामने ये मामला आया तो न्यायाधीश ने सभी उंगलिओ को बुलाया। न्यायाधीश ने पूछा की आखिर आप सब एक दूसरे से लड़ क्यों रहे है। तब सभी उंगलिओ ने बताया की हम सबमे विवाद हो गया है की आखिर हम सबमे से कौन सबसे ज्यादा महवपूर्ण है। इसी बात को लेकर हम आपके सामने प्रस्तुत हुए है। ताकि आप फैसला करके बताये की कौन ज्यादा श्रेष्ठ है।
सारी बात सुनके न्यायाधीश ने सबको एक एक करके बोला की आखिर तुममे ऐसा क्या है जो तुमको ही हम महत्वपूर्ण माने. तब अंगूठा बोला देखिये महोदय मैं इन सबमे सबसे ज्यादा पढ़ा लिखा हूँ। मुझे सब लोग अपने हस्ताक्षर के रूप में प्रयोग करते है।
इतने में अंगूठे के बराबर वाली अंगुली बोली जी नहीं जनाब मेरा सबसे ज्यादा महत्व है। जब भी लोगो को कुछ दिखाना होता है वो मेरा ही प्रयोग करते है। मैं पहचान के तौर पर इस्तेमाल की जाती हूँ। अब बारी आयी मध्यमा अंगुली की वो बोली देखिये जनाब मेरा आकर इन सबसे बड़ा है तो इस तरह से मैं ही बड़ी हूँ सबसे मुझे ही श्रेष्ठ माना जाए
I hope it's help u