Hindi, asked by Anonymous, 9 months ago

short poem on corona in hindi

I mark you brainliest

please fast ​

Answers

Answered by Anonymous
3

Explanation:

दुनियाभर में वैश्विक महामारी बनकर फैले कोरोना वायरस का प्रकोप दिनों दिन बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते देश लाॅकडाउन है। मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सार्वजनिक जुटान और भीड़-भाड़ से परहेज करते हुए अपने घरों में रहना ही इस बीमारी से बचाव का तरीका है। ऐसे में इंटरनेट ही वह माध्यम है जिसके रास्ते आप लोगों तक पहुंच सकते हैं और तरह-तरह से लोगों का मनोबल बढ़ा सकते हैं। अमर उजाला काव्य की पाठक डॉ0 सुरंगमा यादव ने हमे भेजी यह कविता-

मुश्किल बड़ी घड़ी है

संयम बनाये रखना

एक फ़ासला बनाकर

खुद को बचाये रखना

है जिंदगी नियामत

असमय ये खो ना जाये

इस देश पर कोरोना

हावी ना होने पाये

ये वक्त कह रहा है

घर से नहीं निकलना

निज शक्ति को बढ़ाना

संकल्प से ही अपने

इस रोग को हराना

हाथों को अपने साथी

कई बार धोते रहना

उनको नमन करें हम

सेवा में जो लगे हैं

सब कुछ भुला के अपना

दिन-रात जो जुटे हैं

रहकर सजग हमेशा

अफ़वाहों से भी बचना

मुश्किल बड़ी घड़ी है

संयम बनाये रखना

ब्रेकिंग न्यूज अलर्ट्स के लिए सब्सक्राइब करें

विज्ञापन

THIS IS THE POEM ABOUT CORONA.......

Similar questions