Hindi, asked by rahulrawat5024, 12 hours ago

Short Poem On Father Or Mother In Hindi ​

Answers

Answered by SamrudhiWaje
0

Answer:

माता-पिता,

ईश्वर की वो सौगात है,

जो हमारे जीवन की अमृतधार है!

आपसे ही हमारी एक पहचान है,

वरना हम तो इस दुनिया से अनजान थे!

आपके आदर्शों पर चलकर ही,

हर मुश्किल का डटकर सामना करना सीखा है हमने!

आपने ही तो इस जीवन की दहलीज़ पर हमें,

अंगुली थामे चलना और आगे बढ़ना सिखाया है,

वरना एक कदम भी न चल पाने से हम हैरान थे!

आपके प्यार और विश्वास ने काबिल बनाया है हमें,

जीवन के हर मोड पर आज़माया है हमें,

वरना हम तो जीवन की कसौटियों से परेशान थे!

आपने हमेशा हर कदम पर सही राह दिखायी है हमें,

अच्छे और बुरे की पहचान करायी है हमें,

आपने दिया है जीवन का ये नायाब तोहफा हमें,

जिसे भुला पाना भी हमारे लिए मुश्किल है!

आपकी परवरिश ने ही दी है नेक राह हमें,

वरना हम तो इस नेक राह के काबिल न थे!

आपसे ही हमारे जीवन की शुरुआत है,

आपसे ही हमारी खुशियाँ और आबाद है,

आप ही हमारे जीवन का आधार है,

आप से हैं हम,

और आप से ही ये सारा जहांन है!

Explanation:

please make me as brainliest...

Answered by ridimajha297
0

Answer:

मेरे सर्वस्व की पहचान

मेरे सर्वस्व की पहचानअपने आँचल की दे छाँव

मेरे सर्वस्व की पहचानअपने आँचल की दे छाँवममता की वो लोरी गाती

मेरे सर्वस्व की पहचानअपने आँचल की दे छाँवममता की वो लोरी गातीमेरे सपनों को सहलाती

मेरे सर्वस्व की पहचानअपने आँचल की दे छाँवममता की वो लोरी गातीमेरे सपनों को सहलातीगाती रहती, मुस्कराती जो

मेरे सर्वस्व की पहचानअपने आँचल की दे छाँवममता की वो लोरी गातीमेरे सपनों को सहलातीगाती रहती, मुस्कराती जोवो है मेरी माँ।

मेरे सर्वस्व की पहचानअपने आँचल की दे छाँवममता की वो लोरी गातीमेरे सपनों को सहलातीगाती रहती, मुस्कराती जोवो है मेरी माँ।प्यार समेटे सीने में जो

मेरे सर्वस्व की पहचानअपने आँचल की दे छाँवममता की वो लोरी गातीमेरे सपनों को सहलातीगाती रहती, मुस्कराती जोवो है मेरी माँ।प्यार समेटे सीने में जोसागर सारा अश्कों में जो

मेरे सर्वस्व की पहचानअपने आँचल की दे छाँवममता की वो लोरी गातीमेरे सपनों को सहलातीगाती रहती, मुस्कराती जोवो है मेरी माँ।प्यार समेटे सीने में जोसागर सारा अश्कों में जोहर आहट पर मुड़ आती जो

मेरे सर्वस्व की पहचानअपने आँचल की दे छाँवममता की वो लोरी गातीमेरे सपनों को सहलातीगाती रहती, मुस्कराती जोवो है मेरी माँ।प्यार समेटे सीने में जोसागर सारा अश्कों में जोहर आहट पर मुड़ आती जोवो है मेरी माँ।

मेरे सर्वस्व की पहचानअपने आँचल की दे छाँवममता की वो लोरी गातीमेरे सपनों को सहलातीगाती रहती, मुस्कराती जोवो है मेरी माँ।प्यार समेटे सीने में जोसागर सारा अश्कों में जोहर आहट पर मुड़ आती जोवो है मेरी माँ।दुख मेरे को समेट जाती

मेरे सर्वस्व की पहचानअपने आँचल की दे छाँवममता की वो लोरी गातीमेरे सपनों को सहलातीगाती रहती, मुस्कराती जोवो है मेरी माँ।प्यार समेटे सीने में जोसागर सारा अश्कों में जोहर आहट पर मुड़ आती जोवो है मेरी माँ।दुख मेरे को समेट जातीसुख की खुशबू बिखेर जाती

मेरे सर्वस्व की पहचानअपने आँचल की दे छाँवममता की वो लोरी गातीमेरे सपनों को सहलातीगाती रहती, मुस्कराती जोवो है मेरी माँ।प्यार समेटे सीने में जोसागर सारा अश्कों में जोहर आहट पर मुड़ आती जोवो है मेरी माँ।दुख मेरे को समेट जातीसुख की खुशबू बिखेर जातीममता की रस बरसाती जो

मेरे सर्वस्व की पहचानअपने आँचल की दे छाँवममता की वो लोरी गातीमेरे सपनों को सहलातीगाती रहती, मुस्कराती जोवो है मेरी माँ।प्यार समेटे सीने में जोसागर सारा अश्कों में जोहर आहट पर मुड़ आती जोवो है मेरी माँ।दुख मेरे को समेट जातीसुख की खुशबू बिखेर जातीममता की रस बरसाती जोवो है मेरी माँ।

Similar questions