Hindi, asked by chintumanojb3546, 11 months ago

Short Poem / Story on Jeevan meai Maa ka mahtav.

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer;

माँ भूलती नहीं,

याद रखती है हर टूटा सपना।

नहीं चाहती कि

उसकी बेटी को भी पड़े

उसी की तरह

आग में तपना।

माँ जानती है

जिन्दगी कि बगिया में

फूल कम – शूल अधिक हैं,

उसे यह भी ज्ञात है कि

समय सदा साथ नहीं देता।

वह अपनी राजदुलारी को

रखना चाहती है महफूज़

नहीं चाहती कि

उस जान से ज्यादा

अज़ीज़ बेटी पर

कभी भी उठे उँगली।

इसलिए वह

भीतर से

नर्म होते हुए भी

ऊपर से

दिखती है कठोर।

जैसे रात की सियाही

छिपाए रहती है

अपने दामन में

उजली भोर।

Similar questions