Hindi, asked by Dushyant5502, 1 year ago

Short poems on river in hindi for class 5.

Answers

Answered by Anonymous
3
नदी को बोलने दो

शब्द स्वरों के खोलने दो

उसकी नीरव निस्तब्धता

एक खतरे का संकेत है

यह इस बात की प‍ुष्टि है

कि नदी हुई समाप्त

शेष रह गई रेत है


बहती हुई नदी

जीवन का प्रमाण है

राष्ट्र का है गौरव

जीवंतता की पहचान है

 

यह उर्वरता और जीवन

प्रदान करती है

खुद कष्ट सहकर

दूसरों का कष्ट हरती है

 

यह जीवनदायिनी है

इसे अपने दुष्कर्मों से

न भयभीत करो

यह नीर नहीं संचती है

इसे नाले में न तब्दील करो

 

तुम्हारे पाप को ढोते-ढोते

वह कुछ थक-सी गई है

ऐसा लग रहा है कि

वह कुछ सहम-सिमट-सी गई है। 

if you like my answer please add me in brilliant list


Similar questions
Math, 8 months ago