Hindi, asked by unicornhighlights17, 8 months ago

SHORT SPEECH ON DESHBHAKTI IN HINDI
देश भक्ति पर लघु भाषण ( लघु means short )

Answers

Answered by TheknowledgeGuru
0

देश भक्ति अपने देश के लिए प्रेम की भावना है। यह एक ऐसी भावना है जिसका कोई वर्णन नहीं कर सकता । हमारे भारत में काई देश भक्तों ने जन्म लिया जैसे सुभाष चन्द्र बोस,महात्मा गांधी जी, जवाहरलाल नेहरू,भगत सिंह , आदि। भारत में देशभक्ति की भावना हर एक नागरिक में है चाहे वो अत्यन्त धनी हो या बेघर सभी अपने देश के लिए कुर्बानी देने के लिए पीछे नहीं हटते। हमे सदा सर्वदा देश भक्तों को सलाम करना चाहिए और स्यम भी देशभक्ति होना चाहिए।

जय हिन्द

आशा करती हूं ये आपके लिए उपकारी होगा !

dhanyawad

Answered by yoyboys
0
देश के लिए प्यार और देश के लिए हर तरह की कठिनाइयों का सामना करने के लिए जो उत्साह होता है वह देशभक्ति कहलाता है। देशभक्ति हमें अपने देश से प्यार करने और संपूर्ण मानवता को गले लगाना सिखाती है। यह लोगों को अपने राष्ट्र के प्रमुख कर्तव्यों का पालन करने की ओर इशारा करता है। देशभक्ति की भावना से तात्पर्य देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देकर खुशी की तलाश करना है और यह हमें अपने देश के लिए हमारे सार्थक कदमों को आगे बढ़ाने में सक्षम बनाता है। यहां हम आपको चार स्पीच उपलब्ध करवा रहे हैं जिससे आप किसी भी घटना या अवसर पर इस विषय को समझाने का प्रयास कर सकें। इसलिए इन भाषणों का सर्वोत्तम उपयोग करें और अपने अध्ययन में सफ़लता हासिल करें।

Similar questions