India Languages, asked by priyadarshini05, 1 month ago

Short story essay on helping someone

Attachments:

Answers

Answered by varinderj62
0

Answer:

i don't know how to solve this

Answered by Sgalbham
2

Answer:

एक गांव में एक गरीब रहता था । एक दिन उसका बच्चा बहुत बीमार हो गया । उसके पास अपने बच्चे के ईलाज के लिए पैसे नहीं थे । वो गरीब जिसके भी पास मदद के लिए जाता । वो उसे मना कर देता ।।।

Story on helping others in hindi

फिर वो गरीब गांव के ही एक अमीर के पास गया और कहा ।

मालिक मेरा बच्चा बहुत बीमार है । अगर उसका ईलाज न हुआ तो वो मर जा|||

ये सुनकर उस अमीर को गरीब पर तरस आ गया । और उसने बच्चे के ईलाज के लिए कुछ पैसे दे दिये । वो गरीब उसको दुआए देता और कहता ।

मालिक आप के इस अहसान का बदला एक दिन मैं जरूर चुकाऊगा ।।।

अमीर ने सोचा यह गरीब मेरे अहसान का बदला क्या चुकाएगा ।।।

कुछ सालो के बाद उस अमीर का इकलौता लड़का इतना बीमार हुआ , उसके बचने की कोई उम्मीद नहीं बच्ची ।।।

डाक्टर ने कहा ।

अगर आपके लड़के को इसके ग्रुप का ब्लड नहीं मिला तो मैं इसको नहीं बचा सकता ।।।

अमीर ने हर जगह उस ग्रुप के ब्लड की तलास की ----'''ब्लूड कही नहीं मिला ।

जब यह बात उस गरीब को पता चली तो वो तुरंत हॉस्पिटल गया, और अपना ब्लड देकर अमीर के लड़के की जान बचा ली । क्योंकि उसका भी ब्लड ग्रुप वही था जो अमीर के लड़के का था ।।।

अब उस अमीर को समझ आ गया ।

कभी छोटे बड़े का भेदभाव नहीं करना चाहिये । हमेशा सबकी मदद करनी चाहिये । क्योंकि जो दूसरो की मदद करता है । उसकी मदद सब करते है ।।।।

Similar questions