short story in hindi please
Answers
चालाक खरगोश एक बार एक चीकू नाम का खरगोश था । एक दिन वह अपनी पत्नी के साथ बाग में धूम रहा था जब उसकी पत्नी ने पेड़ पर मीठे-मीठे फल लटके देखे तो उसके मुंह में पानी आ गया । उसने चीकू से फल तोड़कर लाने को कहा । इस पर चीकू ने कहा कि यह बाग एक भेड़िये का है जो बहुत ही खूँखार है । अगर उसे पता चल गया कि हमने फल तोड़े है तो वह हम दोनों को मार कर खा जायेगा । परन्तु चीकू की पत्नी उसके समझाने पर भी ना मानी । हारकर चीकू को फल तोड़ने जाना पड़ा। चीकू ने जैसे ही फल तोड़ने शुरू करे, वहाँ भेड़िया आ गया । चीकू फौरन फल लेकर भगा और पास पड़े एक ड्रम में घूस गया और उस ड्रम में फल रखकर बाहर आकर चुपचाप खड़ा हो गया । तभी भेड़िया वहाँ आ गया और उसने चीकू से पूछा कि क्या उसने किसी खरगोश को वहाँ से फल ले जाते हुए देखा है । चीकू फौरन समझ गया कि भेड़िये ने उसे पहचाना नहीं । उसने भेड़िये से कहा कि - अभी-अभी एक खरगोश को मैने इस ड्रम में घूसते हुए देखा है । उसके पास बहुत से फल थे । भेड़िया ड्रम के पास गया तो उसे उसमें से फलों की खुशबू आ रही थी । भेड़िया खरगोश को मारने के लिए उस ड्रम में घुस गया । चालाक चीकू के फटाफट ड्रम का ढकन बंद पत्नी उस बाग के दिया । भेड़िया ड्रम के अन्दर ही मर और उसकी मालिक बन गए । इस तरह चीकू ने अपनी बुद्धि से न सिर्फ अपनी जान बचायी बल्कि उस बाग का मालिक भी बन गया ।
Hope this helps you
Please mark as brainliest