Hindi, asked by Shrikrishan7472, 1 year ago

Short story on true friendship with moral in hindi

Answers

Answered by niveditachetan
4

——— ————————-सच्चा मित्———————————-

एक शहर में एक दौलत राम नाम का सेठ रहता था, उसका अच्छा कारोबार था। रुपयों-पैसो की कमी नहीं थी, लेकिन दौलत राम का एक दोस्त था, जो उसके पास आकर बैठता था। धीरे-धीरे दोस्ती बढती चली गई, दोस्त आता था और बातें होती थी।

एक दिन दौलत राम के सामने कुछ ऐसा काम आ पड़ा, जिसके लिए उसे परिवार के साथ बाहर जाना था। परन्तु समस्या यह थी कि जाते समय धन कहाँ रखा जाए?

परिवार के लोगो ने सलाह दी कि दोस्त किस काम आएगा? लेकिन दोस्त के बारे में वह ज्यादा नहीं जानता था और कभी दोस्त को परखने का मौका भी नहीं मिला था। ऐसे में जीवन भर की कमाई, जमापूंजी किस विश्वास से उसें सौप दे।

कुछ सोच कर दौलत राम ने तिजोरी में ताला लगाया और दोस्त को बुलाकर सारी समस्या बताई, फिर उसे चाबी सौप दी। उसके बाद दौलत राम अपने परिवार के साथ दूसरे शहर रवाना हो गया।

जब काम पूरा हो गया, तब दौलत राम वापस शहर लौट आया। अगले दिन उसने अपने दोस्त को बुलाया लेकिन वह आते ही दौलत राम से लड़ने लगा, “क्या तुम्हे मुझ पर भरोसा नहीं था, जो तुमने तिजोरी में कंकड़-पत्थर भर कर चाबी मुझे दे दी?”

दौलत राम का परिवार दोस्त की बात सुनकर हैरान हो गया, सभी के पैरो से जमीन खिसक गई। लेकिन दौलत राम चुप था, उसके चहरे पर मुस्कराहट थी वह बोला, “तुम्हे कैसे पता लगा कि तिजोरी में कंकड़-पत्थर हैं? जरुर तुमने ताला तोड़-कर देखा होगा क्योकि मैंने जान-बुझ कर तिजोरी में कंकड़-पत्थर भरे थे, ताकि मैं तुम्हारी दोस्ती को परख सकू।”

इसलिए दोस्तों पर सोच-समझ कर विश्वास कीजिए, नीचे कुछ गुरु मंत्र हैं, जो एक सही और सच्चे दोस्त की पहचान करने में आपकी सहायता करेंगे।

1- जो आपकी जिन्दगी बदल दे, आपके अन्दर परिवर्तन लाये और आपकी सहायता करें, वही आपका सच्चा दोस्त हो सकता हैं।

2- आपका सच्चा दोस्त वह होता हैं, जो आपके विषय में सब कुछ जानता हैं और उसी के अनुसार आपसे प्यार करता हैं।

3- दोस्त का चयन करने के लिए एक सीढ़ी ऊपर चढिये और पत्नी का चयन करने के लिए एक सीढ़ी नीचे उतरिए।

4- आपके दोस्त हज़ार हो, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता यदि आपका कोई एक सच्चा दोस्त हैं, तो वह हर जगह आपके साथ दिखाई देगा।

यदि आप चाहते हैं कि आपके शत्रु अधिक हों, तो दुसरे लोगों से आप ज्यादा अच्छे बन जाइए और चाहते हैं कि दोस्त अधिक हों, तो दुसरे लोगो को अपने से अच्छा बनने दीजिएं।

Similar questions