Should we draw a box for anuched lekhan??
Answers
Answered by
0
अनुच्छेद लेखन के लिए बॉक्स बनाना जरूरी नहीं है।
अनुच्छेद लेखन- अनुच्छेद लेखन से तात्पर्य है कि जब हम किसी विषय को संक्षिप्त एवं प्रभावपूर्ण रूप से प्रस्तुत करते हैं तो उस कला को अनुच्छेद लेखन कहा जाता है।
- 'अनुच्छेद' को अंग्रेजी भाषा में 'Paragraph' कहते हैं।
- अनुच्छेद 'निबंध' का संक्षिप्त रूप होता है।
- इसमें किसी विषय पर एक पक्ष पर 80 से 100 शब्दों में अपने विचार को व्यक्त किया जाता है।
- अनुच्छेद लेखन के समय उसकी भाषा-शैली सजीव एवं प्रभावशाली होनी चाहिए।
- अनुच्छेद में हर वाक्य मूल विषय से जुड़ा होता है।
- अनुच्छेद में लोकोक्तियों एवं मुहावरों के समुचित उपयोग से भाषा-शैली में उपर्युक्त गुण आ जाते हैं।
For more similar questions
https://brainly.in/question/49794278
https://brainly.in/question/4402397
#SPJ1
Similar questions