India Languages, asked by manat2262, 1 year ago

Shulk mafi hetu pradhanacharya ko Patra likhiye

Answers

Answered by Anonymous
21

सेवा में

प्रधानाचार्य जी

दिनांक______

महोदय

सविनय निवेदन है कि मै आपके विद्यालय में दसवीं कक्षा का छात्र हूँ। मेरे पिताजी अपने छोटे से व्यवसाय द्वारा बड़ी कठिनाई से परिवार का पालन पोषण करते हैं। बढ़ती महंगाई के कारण काफी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है। घर में आवश्यक वस्तुओं का अभाव रहता है। मेरे 4 भाई-बहन विभिन्न स्कूलों में पढ़ रहे है ,उनकी पढ़ाई -लिखाई आदि के खर्चे का बोझ पिताजी के सर पर लदा रहता है।

मै अपनी कक्षा का परिश्रमी छात्र हूँ और कक्षा में सदैव प्रथम आता हूँ। खेलकूद में भी मेरी अच्छी रूचि है।

अतः आपसे निवेदन है की आप मेरी विद्यालय की फीस माफ़ करने की कृपा करें जिससे मैं अध्ययन कर सकूं। मेरे अभिवावक आपके अत्यंत आभारी रहेंगे।

आपका आज्ञाकारी

चाँद

Answered by anaya97123
6

Answer:

Hope it's help you..............

Attachments:
Similar questions