Shyama charan dubey ke anusaar bauddhik dasta kya hai? kaun iska shikar ban raha hai?
Answers
Answer:
Explanation:
सर्वेश्वर दयाल सक्सेना की कविता ‘मेघ आए’ प्राकृतिक सौंदर्य से युक्त कविता है। इसमें कवि ने बादलों के आने को एक मेहमान के रूप में पेश किया है। कवि ने आकाश में मेघों के आने का वर्णन की तुलना गांव में सज सवंरकर आने वाले दमाद के साथ की है। जिस प्रकार दमाद के आने पर गांव में प्रसन्नता का वातावरण उत्पन्न हो जाता है उसी प्रकार मेघा के आने पर धरती के प्राकृतिक उपादान उमंग में झूम उठते हैं।
उत्तर :-
नगर में रहने वाला विशिष्ट अतिथि दामाद जब गांव पहुंचा तो उसका सब ने मिल जुलकर स्वागत किया। गांव से बाहर लगे बूढ़े बरगद ने आगे बढ़कर उस का अभिनंदन किया, उससे प्रेम भरी बातचीत की। ताल द्वारा उसके पांव धोने के लिए परात में पानी लाया गया। प्रियतमा एकदम उसके सामने नहीं आई बल्कि किवाड़ के पीछे छिपी रही और उसने मंद स्वर में देर से आने का उलाहना दिया।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।