Physics, asked by pintukumarsahu280, 2 months ago

si पद्धति क्या है इसकी चार विशेषताएं लिखिए​

Answers

Answered by shishir303
12

एस आई (SI) पद्धति से तात्पर्य मात्रकों की अंतर्राष्ट्रीय पद्धति से है जो वर्तमान समय में मात्रकों के अंतरराष्ट्रीय मानकों की मान्य पद्धति के रूप में प्रचलित है। एस आई पद्धति की फुल फार्म है, ‘इंटरनेशनल सिस्टम ऑफ यूनिट’ है जो फ्रांसीसी नाम ‘Le Systeme International d Unites’ से लिया गया है।

एसआई पद्धति एमकेएस पद्धति यानी मीटर-किलोग्राम-सेकंड पद्धति का संवंर्धित रूप है। इसकी चार विशेषतायएं इस प्रकार हैं...

  1. एस आई पद्धति में भौतिक राशि का केवल एक मात्रक ही होता है। जैसे ऊर्जा का मात्रक जूल है, ऊर्जा के सभी रूपों का मात्रक जूल ही होगा।
  2. एस आई पद्धति मात्रकों का अंतर्राष्ट्रीय मानक है।
  3. एस आई पद्धति के मानक अपरिवर्तित रहते हैं।
  4. एस आई पद्धति में सात मूल मात्रक होते हैं, और दो पूरक मूल मात्रक होते हैं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions