India Languages, asked by sharmasaurabh7600, 2 months ago

Siddharth Ne Ghayal Hans ki Raksha Kaise ki Hindi language mein ​

Answers

Answered by harimohannagar9
2

Answer:

गौतम बुद्ध के बचपन का नाम सिद्धार्थ था। सिद्धार्थ नाम का

अर्थ होता है - 'वह जिसने अपने सभी इच्छाओं को पूरा

किया। ' यह नाम उनके पिता राजा शुद्धोधन ने रखा था ,

क्योंकि जब बुद्ध का जन्म हुआ था तो सभी ज्योतिषियों और

विद्वानों ने यह भविष्यवाणी की थी कि यह बालक बड़ा होकर

एक महान सन्यासी बनेगा पंरतु बुद्ध के पिता राजा शुद्धोधन

को यह बात अच्छी नहीं लगी। वे अपने पुत्र को एक महान

राजा के रूप में देखना चाहते थे न कि एक सन्यासी। वे नहीं

चाहते थे कि उनका पुत्र फ़कीरों का जीवन जिए इसलिए

सिद्धार्थ के रहने की व्यवस्था विलासिता से पूर्ण की गई ।

उन्हें तरह तरह की सुख सुविधाओं से रखा गया । दुख की

अनुभूति तक न होने दी पंरतु एक सन्यासी के लक्षण तो

बचपन में ही दिख जाता है। वे बचपन से ही शांत और सरल

स्वभाव के थे। दया और करूणा तो उनके मन में कूट -कूट

करकें भरी है थी । अक्सर सिद्धार्थ एकांत में जाकर

ध्यानमग्न रहा करते थे।

Explanation:

☺️☺️

Similar questions