History, asked by sandeepkurminbj123, 1 year ago

Sidhu Ne Kisko Mara tha muko Se Bhari Jawani Mein​

Answers

Answered by rizwanelahi
4

Answer:

jisse uski ladai hui thi

Answered by shishir303
0

नवजोत सिंह सिद्धू ने मारा था मुक्का  

‘गुरनाम सिंह’ को भरी जवानी में।  

Explanation:

नवजोत सिंह सिद्धू जो कि क्रिकेट के एक प्रसिद्ध खिलाड़ी रहे हैं, उन्होंने 27 दिसंबर 1988 को गुरनाम सिंह नाम के एक बुजुर्ग शख्स को मुक्का मार दिया था, जिसकी बाद में मौत हो गई थी। 27 दिसंबर 1988 को पटियाला में नवजोत सिंह सिद्धू का कार पार्किंग को लेकर गुरनाम सिंह नाम के एक बुजुर्ग से विवाद हो गया और नवजोत सिंह सिद्धू ने गुरनाम सिंह को मुक्का मार दिया। जिससे बाद में उसकी मौत हो गई। जांच में पता चला कि गुरनाम सिंह का दिल पहले से काफी कमजोर था और उसे दिल की बीमारी थी। नवजोत सिंह सिद्धू पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया था।

Similar questions