SIजIतIनराकिया।
2. निम्नलिखित मुहावरों का अर्थ लिखकर वाक्य में प्रयोग करें -
आपा खोना, सोने पर सुहागा होना, सूरज पर थूकना, भूत सवार होना, दूज का चाँद होना, दाँतों में जीभ होना, गंगा नहाना, व्यर्थ
नाचना, घर जलाना, बड़े- बड़े हाथ होना, अंधियारा मिटना, टोपी उछालना, तेली का बैल होना, नमक हलाल होना, सड़क नापना,
सुराग ना मिलना, किंकर्तव्यविमूढ़ होना, गिरह बाँधना, पन्ने रंगना, दाँतों पसीना आ जाना, बाट जोहना, नाक रख लेना, आँखें
ठंडी होना, पापड़ बेलना
Answers
Answer:
आपा खोना = गुस्सा होना।
प्रयोग : राहुल और दिनेश ने बात चित करते समय दोनों ने आपा खो दिया।
सोने पर सुहागा होना = अच्छी वस्तु का और अधिक अच्छा होना
प्रयोग : सचिन कक्षा में प्रथम आने के साथ इनाम भी मिला , यह तो सोने पर सुहागा हो गया।
सूरज पर थूकना = निर्दोष व्यक्ति पर लांछन लगाना
प्रयोग : अमर के बारे में कुछ कहना तो सूरज पर थूकना है।
भूत सवार होना = कोई काम करने के लिए विकल या पागल होना।
प्रयोग : रोहन के पापा ने जब से गाड़ी ली ही वह उसे सीखने का भूत सवार हो गया है |
दूज का चाँद होना = मुश्किल से दिखना।
प्रयोग : बहुत दिन हो गए रामू क्या बात है दूज का चाँद हो गए हो |
दाँतों में जीभ होना = विरोधियों के बीच घिरना –
प्रयोग : नेताजी दूसरी पार्टी के लोगों के बीच फँस गए तो लगा जैसे दांतों में जीभ होना।
गंगा नहाना, = किसी कार्य से मुक्ति पाना
प्रयोग : मेरी बेटी की शदी हो गई है मानो मैंने तो गंगा नहा ली है ।
व्यर्थ नाचना = व्यर्थ नाचना,
प्रयोग : मोहनऐसे व्यर्थ नाचने से उद्देश्य में सफलता नहीं मिल जाएगी।
अंधियारा मिटना = अज्ञान समाप्त होना.
प्रयोग : सरकार अब अंधियारा मिटने के लिए बहुत सारी योजनाए बना रही है |
टोपी उछालना = अपमानित करना
प्रयोग : मोहन ने घर से भाग कर समाज में अपने माता-पिता की टोपी उछाल कर रख दी |
तेली का बैल होना = हमेशा काम में लगे रहना |
प्रयोग : परीक्षा के दिनों में तो सब विद्यार्थी तेली का बैल बन जाते हैं।
नमक हलाल होना = उपकार का बदला उतारना
प्रयोग : कुत्ते ने मालिक के लिए अपनी जान दे कर अपना नमक हलाल कर दिया।
सड़क नापना = व्यर्थ में इधर-उधर घूमना
प्रयोग : मोहन बारहवीं के बाद बेले सड़क नापना रहता है उसे कोई काम नहीं है |
सुराग ना मिलना = सूत्र न मिलना
प्रयोग : पुलिस ने जंगल का चप्पा-चप्पा छान मारा लेकिन चोरों का सुराग न मिला।
किंकर्तव्यविमूढ़ होना = हक्का-बक्का होना,
प्रयोग : पुलिस को देखकर चोर हक्का-बक्का हो गया।
गिरह बाँधना = अच्छी तरह याद रखना।
प्रयोग : आज जल के बच्चे मोबाइल चलाने के लिए गिरह बाँध लेते है |
दाँतो पसीना आना = (बहुत परिश्रम की आवश्यकता होना)
प्रयोग : आज के समय में सरकारी नौकरियों के लिए दाँतो पसीना आना के बराबर है |
बाट जोहना = प्रतीक्षा करना।
प्रयोग : मोहन अपने परीक्षा के परिणाम के लिए कब से बाट जोह रहा है |
नाक रख लेना = इज्जत बचाना
प्रयोग : मोहन से परीक्षा में पास हो कर घरवालों की नाक रख ली
आँखें ठंडी होना = परम संतुष्टि या शांति मिलना
प्रयोग : किसान अपनी मेहनत से जब अपनी फसल देखता है उसकी आँखें ठंडी हो जाती है |
पापड़ बेलना – कड़ी मेहनत करना
प्रयोग :पढाई पूरी करने के बाद नौकरी के लिए सबको खूब पापड़ बेलनेपड़ते हैं।