sikkim ka lok geet sageet
Answers
Answered by
2
वरुवलो -Sikkim ka lok geet sangeet
Answered by
1
प्रश्न :- सिक्किम का लोक गीत संगीत क्या है ?
उतर :- सिक्किम का लोक गीत संगीत पुलकवन पट्टू है l पुल्लवर समुदाय के द्वारा नाग देवता को खुश करने के लिए तथा नाग देवता से आशीर्वाद पाने के लिए यह लोक संगीत गाया जाता है l सिक्किम में विवाह के समय गाये जाने वाले गीतों में रोंगीत और रोंगनू की कथा गाई जाती है ।
अतरिक्त जानकारी :-
- सिक्किम भारत का पूर्वी राज्य है l
- इसकी राजधानी गैंगटोक है l
- 10 अप्रैल 1975 को इसका गठन हुआ था l
यह भी देखें :-
161
प्रश्न-21 विश्व के राजनीतिक सीमाकार मानचित्र में दर्शाए गए निम्नलिखित बिन्दुओं को
पहचानिए तथा उनके नाम उत्तर-पुस्तिक...
https://brainly.in/question/41388134
Similar questions