sikkim shabd bhav vachak sangya hai kya ? Urgent pls tell
Answers
Answer:
no sikkim bhav vachak sngya nahi hai
उत्तर : नहीं "सिक्किम" भाववाचक संज्ञा नही है | यह एक स्थान का नाम है |
संज्ञा की परिभाषा :-
किसी जाति, द्रव्य, गुण, भाव, व्यक्ति, स्थान और क्रिया आदि के नाम को संज्ञा कहते हैं।
यथा- पशु (जाति), सुंदरता (गुण), व्यथा (भाव), मोहन (व्यक्ति), दिल्ली (स्थान), मारना (क्रिया)।
यह पाँच प्रकार हैं। यथा
1. व्यक्तिवाचक संज्ञा :-
जिन शब्दों से किसी खास व्यक्ति, स्थान अथवा वस्तु का बोध हो, उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं जैसे, जयपुर, दिल्ली, भारत, रामायण, अमेरिका, इत्यादि।
2. जातिवाचक संज्ञा :-
जातिवाचक संज्ञा उसी को कहते हैं जिसका नाम लेने से उस व्यक्ति या पदार्थ की जाति भर का बोध होता है जैसे ,घोड़ा, फूल, मनुष्य, किसी धर्म की जाति जैसे गुर्जर इत्यादि।
3. समूहवाचक संज्ञा :-
जब किसी संज्ञा शब्द से व्यक्ति या वस्तु के समूह का बोध होता है तब उसे समूहवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे ,परिवार, कक्षा, सेना, भीड़, पुलिस आदि।
4. द्रव्यवाचक संज्ञा :-
जब किसी संज्ञा शब्द से किसी द्रव्य का बोध हो तो उसे द्रव्यवाचक संज्ञा कहते हैं।
जैसे , पानी, लोहा, तेल, घी, दाल, इत्यादि।
5. भाववाचक संज्ञा :-
जिस संज्ञा शब्द से पदार्थों की अवस्था, गुण-दोष, भाव या दशा,धर्म आदि का बोध हो उसे भाववाचक संज्ञा कहते हैं।जैसे , बुढ़ापा, मिठास, बचपन, मोटापा, चढ़ाई, थकावट आदि।