siksha ka mahatav apni choti bhen ko smaje (patar meh)
Answers
Answer:
सेक्टर 2,न्यू शिमला
शिमला 171002
दिनांक 9 सप्टेंबर 2020
प्रिय मोनू,
मैं यहा कुशलपुर्वक हूॅं और आशा करता हूॅं कि, तुम भी स्वस्थ होगी। तुम अब घर से छात्रवास दूर रहती हो। इसलिए बडे भाई होने के नाते मैं तुम्हे पत्र के माद्धम से तुम्हे शिक्षा का महत्त्व बताना चाहता हूॅं। शिक्षा सभी के जिवन में महत्त्व पुर्ण भुमिका निभाती हैं। शिक्षीत व्यक्ती कुछ भी कर सकता हैं, वह किसी के उपर निर्भर नही रहता। शिक्षा हमे सब कुछ दिला सकती हैं। शिक्षीत व्यक्ती की हमेशा इज्जत होती हैं। शिक्षा का महत्त्व हमें अपने जीवन में शिक्षा का मुल्य बताता हैं। शिक्षा का अर्थ सभी के जीवन में बहुत कुछ हैं, क्योकी यह हमारे सिखने , ज्ञान और कौशल्य को सुविधाजनक बनाता हैं। आशा करता हूॅं तुम मेरी बात को ध्यान में रखोगी। अपना ख्याल रखना।
तुम्हारा भाई
सुमित
hope you like it...