silver wedding class 12 paath mein girish kya kaam karta hai
Answers
सिल्वर वेडिंग पाठ में गिरीश की काम करता है :
सिल्वर वेडिंग कहानी मनोहर श्याम जोशी द्वारा लिखी गई है| कहानी में आधुनिकता की पर ओर बढ़ते हुए समाज और दूसरी मनुष्य को मनुष्य के प्रति दिखावा और स्वार्थ के बारे में वर्णन किया है|
गिरीश : गिरीश यशोधर बाबू की पत्नी का चचेरा भाई था। गिरीश बड़ी कम्पनी में काम करता था | वह ‘मार्केटिंग मैनेजर' था | गिरीश की सहायता से ही यशोधर बाबू के बेटे को विज्ञापन कम्पनी में बढि़या नौकरी मिली थी।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
सिल्वर वेडिंग पाठ में मर्यादा पुरुष किसे कहा गया है?
brainly.in/question/30974629
------------------------------------------------------------------------------------------------------------
यशोधर बाबू ने किशनदा से किन- जीवन मूल्य को पाया था ? क्या आप भी उन्हें अपनाना चाहेंगे और क्यों ?
brainly.in/question/25133201
सिल्वर वेडिंग पाठ में गिरीश एक बड़ी कंपनी में मार्केटिंग मैनेजर था।
- सिल्वर वेडिंग कहानी के मुख्य पात्र है यशोधर पंत। वे आधुनिक विचारों के नहीं है इसलिए अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ सामंजस्य बिठाने में असमर्थ है।
- गिरीश उनकी पत्नी के चचेरे भाई का बेटा है। सिल्वर वेडिंग पार्टी का आयोजन करने पर यशोधर आपत्ति जताते है व कहते है कि हमारे घर में सिल्वर वेडिंग कब से शुरू हुई है तब गिरीश कहता है कि जब से आपका बेटा डेढ़ हजार रुपए महीना कमाने लगा है तब से। गिरीश का इस लहजे में बात करना यशोधर जी को सम्मानजनक नहीं लगा।
- उनके तीन बेटे है। बड़ा बेटा कंपनी में अच्छे पद पर है, दूसरा बेटा आई ए एस की तैयारी कर रहा है, तीसरा बेटा स्कॉलरशिप लेकर अमेरिका चला गया है। उनकी बेटी डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही है व शादी नहीं करना चाहती। वे अपने बच्चो की तरक्की से खुश है परन्तु वे नई पीढ़ी के साथ ताल मेल नहीं बिठा पाते है।