Hindi, asked by jayaranjay, 1 year ago

Singapore jane ki anumati mangte hua pitaji ko patra hindi mein

Answers

Answered by ronspider88
229

परीक्षा भवन।

दिनांक: ........

पूज्य पिताजी,

सादर प्रणाम!

आपको यह जानकर प्रसन्नता होगी कि मैंने एफ.ए.-१ की परीक्षा पास कर ली है। इस परीक्षा में मैंने सबसे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। आगे समाचार यह है कि हमारी दो महीने की छुट्टियाँ पड़ने वाली हैं। इस बार पिताजी विद्यालय की ओर से नौवीं कक्षा के सभी छात्रों को घुमाने के लिए ........... ले जाया जा रहा है।

हम सबको अपने माता-पिता से अनुमति पत्र लाने को कहा गया है। चूंकि इसका सारा खर्चा विद्यालय ही वहन कर रहा है। अतः मुझे पैसों की आवश्यकता नहीं है। पिताजी हमारी कक्षा के सभी छात्रों के माता-पिता ने अपने बच्चों के लिए अनुमति पत्र भेज दिए हैं। बस आपका अनुमति-पत्र शेष रह गया है।

आपसे निवेदन है कि शीघ्र ही मुझे अनुमति-पत्र भेजने की कृपा करें। आपकी अनुमति के बिना मुझे भ्रमण कार्यक्रम के लिए अयोग्य माना जाएगा और घूमाने हेतु नहीं ले जाया जाएगा। आपसे निवेदन है कि शीघ्र मुझे अनुमति देने की कृपा करें।

आपका आज्ञाकारी पुत्र

Answered by punya1588
32

Answer:

ok I already uploaded the answer

Similar questions