Hindi, asked by kumarsatishsunny181, 10 months ago

singer banne ke bare mein teen pankti​

Answers

Answered by dcharan1150
0

गायक बनने के बारे में।

Explanation:

बचपन से ही मेँ दूरदर्शन पर गायकों को गीत गाते हुए देखता था। मन में न जाने कहाँ से एक ख्याब सा आया की मेँ भी एक दिन उसी स्टेज में खड़े हो कर गीत गाऊँगा। तभी से गायक बनने का सपना लिए में दुनिया भर में घूम रहा हूँ।

घर में बोलते हैं कुछ कर ले परंतु मुझे तो सिर्फ गायक ही बनना हैं। अपने मधुर ध्वनि से लोगों के दिल को खिलाना हैं।

गायक बनने के लिए जो भी तपस्या करनी पड़ती है मेँ वो करने के लिए तैयार हूँ। बस एक मौके की तलाश हैं। देखते हैं मेँ आखिर कब गायक बनूँगा।

Similar questions