Hindi, asked by wwwjawedqasmi0337, 11 months ago

sir mathe chadhana ka matlab​

Answers

Answered by KomalM
1

Explanation:

अयोग्य व्यक्ति को अत्यधिक महत्व देकर मुसीबत मोड़ लेना।

Answered by jayathakur3939
0

मुहावरा :-  सिर मथे पर चड़ाना |

अर्थ :- अनुपयुक्त व्यक्ति को अत्यधिक महत्व देकर अपने ऊपर मुसीबत मोल लेना।

वाक्य में प्रयोग :-

आजकल तो लोग बिना सोचे समझे ही राजनेताओं को सिर माथे पर चड़ा लेते हैं |

मुहावरे :-

हिंदी भाषा में मुहावरों का प्रयोग भाषा को सुंदर, प्रभावशाली ,संक्षिप्त तथा सरल बनाने के लिए किया जाता है । ये वाक्यांश होते हैं । इसका प्रयोग करते समय इनका शब्दिक अर्थ न लेकर विशेष अर्थ को ले लिया जाता है । ये हमेशा एक जैसे रहते हैं ।  मुहावरों के उदाहरण

आँख का तारा               बहुत प्यारा।

अंधे की लकड़ी होना       एक मात्र सहारा होना।

आँखों में धूल डालना        धोखा देना ।

अपने पैरों पर खड़ा होना     स्वावलम्बी होना ।

आग मे घी डालना        उत्तेजित करना।

आस्तीन का साँप        मित्र के रुप मे छिपा घातक शत्रु ।

Similar questions