Hindi, asked by amritraj804453, 4 months ago

sisya ka ling badle​

Answers

Answered by chhabrasupreet
1

Answer:

shishya ek pulling shabd h jiska striling hoga 'shishya'

Answered by VelvetCanyon
14

αnѕwєr :

लिंग बादलों

शिष्य = शिष्या

єхplαínαtíσn :

लिंग की परिभाषा

संज्ञा शब्द के जिस रूप से यह ज्ञात हो कि वह पुरुष जाति का है या स्त्री जाति का, उसे लिंग कहते हैं।

लिंग के भेद

हिंदी भाषा में लिंग के दो भेद होते हैं

1. पुल्लिंग

2. स्त्रीलिंग

लिंग की पहचान

सजीव वस्तुओं के लिंग की पहचान आसान है लेकिन निर्जीव वस्तुओं को व्यवहार और परंपरा के आधार पर स्त्रीलिंग या पुल्लिंग माना जाता है। ऐसे शब्दों का लिंग जानने के लिए उन शब्दों के साथ वाक्यों में जो क्रिया हो रही है या उनमें आए विशेषण शब्दों पर ध्यान दें, तो लिंग की पहचान आसान हो जाती है।

  • पुल्लिंग – जो शब्द पुरुष जाति का बोध कराते हैं, वे पुल्लिंग कहलाते हैं; जैसे-घोड़ा, हाथी, कुत्ता, आयुष आदि।

  • स्त्रीलिंग – जो शब्द स्त्री जाति का बोध कराते है, वे स्त्रीलिंग है; जैसे-घोड़ी, हथिनी, गायिका, आदि।

Hope this could help you..!

Similar questions