Hindi, asked by sumy399, 1 year ago

Sita apne hi ghar me ghutan kyu mahsus karti hai

Answers

Answered by adsri
0

es vakya ka karna kya hae......................................

Answered by jayathakur3939
2

प्रश्न :- सीता अपने ही घर में घुटन-सी क्यूँ महसूस करती है ?

उत्तर :- विधवा होने के बाद सीता अपने बेटों के फर्ज की चक्की में पीसने लगी थी | उसके बेटे-बहुएँ है, पोते-पोतियाँ  है, दोहित-दोहितियों है, दो जून की रोटी भी है, पर एक चीज की कमी है--पारिवारिक सुख-शांति और आत्मीयता की | भाइयों में आत्मीयता का अभाव है | सभी भाइ अपने -अपने में मगन है | बहुएँ भी बराबर आपस में तकरार करती रहती है | छोटी-छोटी बातों को लेकर वे हमेशा आपस में उलझ जाया करती थी | सभी भाई एक-दूसरे के प्रति घृणा और विद्वेष का भाव रखते है | इन्ही कारणों से सीता को अपने ही घर में घुटन-सी महसूस करती है |

Similar questions