sitkal ke samay par 5 line likho
Answers
Answer:
इसका समय कार्तिक से माघ मास तक( नवम्बर से फरवरी तक होती है) होता है। भारत में नवम्बर में शुरू हुई ठण्ड दिसम्बर आते - आते भीषण ठण्ड में बदल जाती है। शीत ऋतु में दिन छोटे एवं रातें लम्बी होती है। सूर्य की जो गर्मी लोगों को ग्रीष्म ऋतु में अच्छी नहीं लगती है ,वह अब लोगों को बहुत प्यारी लगने लगती है।
Mark as brainliest to let others know the correct answer and vote for it by pressing ♥
Answer:
सर्दी का मौसम नवंबर माह में शुरू होकर फरवरी माह तक रहता है।
2 सर्दी के मौसम के दौरान दिन छोटे और रात्रि दिन से बड़ी हो जाती है ।
3 सर्दियों में धूप ज्यादा तेज़ नहीं होती इसका असर कम हो जाता है और हवाएं उत्तर दिशा से चलती हैं।
4 इन दिनों में सभी लोग गर्म वस्त्र के स्वेटर, कोट, कंबल,रजाई आदि पहनना आरंभ कर देते हैं।
Explanation:
5 सर्दियों में पाचन शक्ति काफी मजबूत हो जाती है, इसलिए सभी लोग अच्छा खाना खाकर स्वास्थ्य बना लेते हैं।
6 सर्दी के दिनों में ग्रामीण सुबह आग जलाकर ठंड से अपना बचाव करते हैं।
7 इन दिनों दीपावली, लोहड़ी, क्रिसमस जैसेबड़े त्योहार हैं, जिनका लोग खूब लुत्फ उठाते हैं।
(8) शरद ऋतु में फल और सब्जियों का उत्पादन अच्छी मात्रा में होता है।
9 दिसंबर और जनवरी के महीनों में ठंड कोहरा बहुत होता है जो कुछ नहीं दिखा।
(10) वर्तमान में स्कूल का समय सुबह 10:00 बजे से शाम 4 बजे तक है।