slogan on digital india about 40words in hindi
Answers
डिजिटल इंडिया के दौर में अब स्कूल-कालेजों की लैब की जगह वर्चुएल लैब लेने जा रही हैं। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने स्कूलों में एप आधारित शोध को बढ़ावा देना शुरू कर दिया है।
विदेशों में बड़े शोध संस्थानों के साथ ही स्कूल-कॉलेजों में भी वर्चुअल लैब का कांसेप्ट चलन में आ चुका है। भारत में बड़ी कंपनियों ने तो इसको स्वीकार कर लिया है। अब मानव संसाधन विकास मंत्रालय स्कूल-कॉलेजों में भी इसके प्रचार प्रसार में लगा हुआ है। बरेली कॉलेज में केमिस्ट्री डिपार्टमेंट की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ शालिनी सिंह बताती हैं कि वर्चुअल लैब एक एप्लीकेशन आधारित लैब है,जिसमें छात्रों को किसी फिजिकल लैब जैसा ही अनुभव होता है। इसमें वर्चुअल तरीके से प्रयोग कर परिणाम देखे जाते हैं। जब परिणाम अच्छे आते हैं तब उस प्रयोग को फिजिकल लैब में किया जाता है।
इससे एक तरफ जहां लैब का खर्च कम हो जाता है। वही बार-बार प्रयोग करने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। उन्होंने बताया कि डिजिटल इंडिया में वर्चुअल लैब को बढ़ावा दिया जा रहा है। 27 जनवरी को बरेली कॉलेज में होने वाले इंटरनेशनल कांफ्रेंस के दौरान भी वर्चुअल लैब के विभिन्न आयामों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
plz mark it brainliest
२. सरकार का यह उपक्रम, बनाए सेवाओं को सुगम ।
३. डिजिटल सेवाएँ मिलेंगी, आधारिक संरचना सुधरेगी ।
४. अब डिजिटल होगा जन-जन, जब ग्रामीण क्षेत्रों में मिलेगा हाई-स्पीड इन्टरनेट कनेक्शन ।
५. जुड़ेंगे शहर-ग्राम के संग, सुचना पाना अब होगा सुगम ।
६. कागज़ी काम होगा कम, डिजिटल होगा देश का जन-जन ।
७. डिजिटल इंडिया का उद्देश्य, ई-गवर्नेंस से आगे बढ़ेगा देश ।
८. डिजिटल इंडिया का विस्तार, रोज़गार अवसर लाएगा अपार ।
९. इन्टरनेट की पहुँच होगी सार्वजनिक, सेवाओं में सरलता करेगी जन-हित ।