Slogan on Rainy season ( वर्षा ऋतु) in hindi.
Answers
वर्षा ऋतु पर स्लोगन
वर्षा ऋतु बड़ी सुहानी है
सब ऋतुओं की रानी है
देती हमको पानी है
ये तो जीवनदायिनी है
वर्षा ऋतु खुशियां लाती
सबके मन को ये भाती।
किसानों की आशा बन जाती
चारों तरफ फसल लहराती
वर्षा ऋतु का होता आगमन
झूम उठता सबका तन-मन
पानी देकर देती जीवन
हरे भरे हो जाते उपवन
पानी आया पानी आया
वर्षा ऋतु के रूप में आया
ढेर सारी खुशियां लाया
गरमी को है मार भगाया
वर्षा ऋतु का है जोर
बादल हैं घनघोर
बरसे चारों ओर
नाचते जाते मोर
Explanation:
वर्षा बहार सबके मन को लुभा रही है ।
उमड़-घुमड़ कर काले बदरा छा रहे है ।।
चपला भी चमक कर रोशनी बिखेर रहे है ।
गुड़-गुड़ कर के बादल भी गरज रहे है ।।
ठंडी-ठंडी हवा चल रही मन को भा रही है ।
बागों में लताओं पर फूल खिल रहे है ।।
मदमस्त मोर पीहू पीहू करके नाच रहा है ।
कोयल भी मस्त राग सुना रही है ।।
मेंढक भी प्यारे संगीत गा रहे है ।
बाज भी बादलों के ऊपर उड़ान भरकर इतरा रहा है ।।
कल कल करती नदियां, इठलाती हुई बह रही है ।
मानो कोई नया संगीत सुना रही है ।।
बागों में फूल खिल रहे, सुगंध मन को भा रही है ।
सावन में झूले पर झूल रही है बिटिया ।।
वर्षा बहार भू पर जीवन की ज्योति जला रही है ।
वर्षा बहार सबके मन को लुभा रही है ।।