Hindi, asked by jerryjam6658, 11 months ago

slogan on samachar patro ka mahatav

Answers

Answered by Anonymous
7
Hey dear friend ,

Here is your answer. - -

1 - खबरे हमे चाहिए ,
समाचार पत्र लाइये ।

2 - जन जन का ये नारा ,
समाचार पत्र हमारा है ।

3 - नयी नयी खबरें रोज रोज ,
समाचार पत्र देता हर रोज ।

प्रिय मित्र , समाचार पत्रों का हमारे जीवन में विशेष महत्व है । हम प्रायः अपने दिन की शुरुआत समाचार पत्र पढ़ कर और अपने आसपास एवं समाज में हुई घटनाओं को जानकर अपने दिन की शुरुआत करते हैं ।

यह हमारे लिए कोई नियम नहीं बल्कि हमारे दिनचर्या का ही एक हिस्सा है । जिसे हम भूल नहीं सकते यदि समाचारपत्र नहीं होगा तो , हमें अपने आसपास होने वाली घटनाओं की जानकारी नहीं मिलेगी । भारत में अभी भी बहुत सारे परिवार ऐसे हैं ।

जिनके पास TV रेडियो का माध्यम नहीं है ।

वह लोग सिर्फ समाचार पत्र के माध्यम से ही आस-पास के क्षेत्रों की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं ।

Thanks ;) ☺☺☺
Answered by bpnboruah
1

Answer:

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण। समाचार पत्र है न्याय और प्रेम का खंड, जिसे पढ़ने से हो जाता है ज्ञान अखंड। समाचार पत्र है लोकतंत्र का चौथा स्तंभ और प्राण, जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।

Similar questions