Science, asked by BasparmiTang, 9 hours ago

slogan writing about

"SLOGAN WRITING GANGA AND RIVERS"

around 30 lines​

Answers

Answered by palneeta1984
1

Answer:

जल है तो जीवन है (Jal Hai To Jeevan Hai) .. और यह जल तभी होगा जब हमारी नदियों में पानी होगा. हमारे देश में प्राचीन काल से बहुत नदियाँ बहती है. हर नदी इस देश के लिए अपना योगदान देती है. किसान (Farmer) इन्ही नदियों से अपनी सिंचाई करते है. इन्ही नदियों के किनारे कई शहर बसे हुए है. जिसका केंद्र ये नदियाँ (Rivers) ही है.

इसके अलावा हमारे देश में गंगा (Ganga) जैसी पवित्र नदी बहती है जिसमे एक बार नहाने से सारे पाप धुल जाते है. इसलिए हमें जरुरत है की हम इन नदियों का संरक्षण (Save Rivers) करे. इन्हें विलुप्त होने से बचाए. इन नदियों को गन्दा न करे. ये नदियाँ अगर स्वच्छ रहेंगी तो अपना देश भी स्वच्छ नजर आयेगा.

आज भारत सरकार (Indian Government) इन नदियों के साफ़ – सफाई के लिए कई मुहिम चला रही है. हमें भी सरकार की इस मुहिम में साथ निभाना चहिये और नदियों को स्वच्छ बनाकर एक अच्छा नागरिक होने का कर्तव्य पूरा करना चाहिए.

इस Article में हमने नदी बचाओ पर हिन्दी स्लोगन (Save River Slogan In Hindi) शेयर किये है जिन्हें आपको हर व्यक्ति तक पहुँचाना चाहिए और इन Slogan के माध्यम से जन – जन तक नदीयो को बचाने का सन्देश देना चाहिए.

Similar questions