Hindi, asked by abhiram143, 1 year ago

slogans about humanity in hindi

Answers

Answered by shanyashahi
1

आपको मानवता में विश्वास नहीं खोना चाहिए. मानवता एक समंदर है; अगर समुद्र की कुछ बूँदें गंदी हैं तो समुद्रा गंदा नहीं बन जाता.

जिस मनुष्य में स्वयं का विवेक, चेतना और बोध नहीं हैं,

उसके लिए शास्त्र  क्या कर सकता हैं,

जैसे की आॅंखों से हीन अर्थात अंधे मनुुष्य के लिए दर्पण क्या कर सकता हैं!!

गुणों से मानवता की पहचान होती है!

ऊँचे सिंहासन पर बैठने से नहीं…

महल के उच्च शिखर  पर बैठने के

बावजूद कवा का गरुड़ होना असंभव है!

दयालुता वो भाषा है जिसे बहरे सुन सकते हैं और अंधे देख सकते हैं. ||

दूसरों के लिए जिया जाने वाला जीवन ही लाभप्रद है. ||

Similar questions