slogans on Diwali in Hindi and English class 8
Answers
Answer:
In hindi
(1)
हमारी धरती हम ही बचाए
बिना पटाखे दिवाली मनाए।
(2)
आओ आओ दीप जलाएं
पटाखे हटाए, दिवाली मनाएं।
(3)
हम सब ने यह ठाना है
इस दिवाली पटाखे नहीं बजाना है।
(4)
प्रदूषण बढ़ रहा है, जीवन घट रहा है
इस बार बिना पटाखे दिवाली मनाए।
यह भी पढ़ें – दिवाली की शुभकामनाएं – Diwali ki Shubhkamnaye
(5)
रोशनी के त्योहार को ना करो कलंकित बजाकर पटाखे।
(6)
अबकी बार दीपों की दिवाली
पटाखों से होगी हानि।
(7)
पटाखों से थम रही है सांसे
इस बार दिवाली पर पटाखों को ना कहे।
(8)
छोड़ो पटाखों की गुलामी
दीप जलाओ, दिवाली मनाओ।
(9)
हो रही है बदनामी, स्वच्छता के त्योहार दिवाली पर
इस बार बिना पटाखों की दिवाली मनाओ।
(10)
दीप से दीप जलाएंगे, पटाखों को हाथ नहीं लगाएंगे
इस दिवाली प्रदूषण नहीं फैलायंगे।
In English
1. Plant a tree this Diwali not burst crackers.
2. Celebrate safe Diwali to maintain the beauty of nature.
3. Say no to firecrackers but yes to greenery.
4. Celebrate Diwali with joy, not with fire-crackers.
5. Celebrate Diwali with family and friends, not with fire-crackers.
6. Enjoy Diwali with activities other than burning firecrackers.
7. Celebrate safe Diwali to reduce air and noise pollution.
Explanation:
HOPE it's help
please please mark me as brainleist