small essay on mansik bal
Answers
Answer:
please mark me as brainliest and follow me
Explanation:
मनुष्य ही ऐसा प्राणी है जो उन्नति कर सकता है । नहीं रहा तो भी हो सकता है । या तो उसका होता है या होता है, वहीं का वहीं नहीं रहता। मनुष्य उन्नति के कुछ ले और उसमें लगा रहे तो से जायेगा और अपने के आगे बढ़ता जायेगा । न हो, इसलिए रोज कम-से-कम की माला करनी ही ।
दूसरी बात करने । इससे माला में एकाग्रता बढ़ेगी और करने में भी आयेगा।
माला ही करनी जिससे से होने वाली विद्युतशक्ति में न चली जाये । मिलने से तुम्हारी साधना का प्रभाव वहीं क्षीण हो जाता है ।
यदि करते हो और नहीं होने देते हो तो भजन के बल से विद्युत के कण पैदा होते हैं जो तुम्हारे शरीर के वात, पित्त और कफ के दोषों को क्षीण करके स्वास्थ्य की रक्षा करते हैं। यही कारण है कि हमारे ऋषि मुनि प्रायः ज्यादा बीमार नहीं पड़ते थे।
(Nitay Niyam) में अडिग रहने से अपना बल बढ़ता है जिससे हम अपने जीवन की बुरी आदतों को मिटा सकते हैं । जैसे- कइयों को आदत होती है ज्यादा बोलने की…. उस बेचारे को पता ही नहीं होता है कि ज्यादा बोलने से उसकी कितनी शक्ति नष्ट होती है । वाणी का व्यय नहीं करना चाहिए। गुजराती में कहा गया है कि- न बोलने में नौ गुण होते हैं ( ʹन बोलवामां नव गुण !!ʹ ) कम बोलने से या नहीं बोलने से ये लाभ है कि- झूठ बोलने से बचेंगे, निंदा करने से बचेंगे, राग-द्वेष से बचेंगे, ईर्ष्या से बचेंगे, क्रोध और अशांति से बचेंगे, कलह से बचेंगे और वाणीक्षय के दोष से बचेंगे । इस प्रकार छोटे-मोटे नौ लाभ होते हैं ।
अधिक बोलने की आदत साधक को बहुत हानि पहुँचाती है। साधक से बड़े-में-बड़ी गलती यह होती है कि यदि कुछ शक्ति आ जाती है या कुछ अनुभव होते हैं तो उसका उपयोग करने लगता है, दूसरों को बता देता है । उससे वह एकदम गिर जाता है । फिर वह अवस्था लाने में बहुत मेहनत करनी पड़ती है । इसलिए साधकों को अपना अनुभव किसी को नहीं कहना । साधक किसी को ईश्वर की ओर मोड़ने में सहयोगी होता हो, अपने अनुभव से उसकी श्रद्धा (Shraddha) में असर होता हो तो फिर थोड़ा-बहुत ऊपर-ऊपर से बता देना किन्तु पूरा नहीं बताना ।
जिस तरह वाणी संयम लाया जा सकता है और बुरी आदतें भी मिटायी जा सकती हैं उसी तरह यदि ज्यादा खाने का, काम विकार का या शराब आदि का दोष है तो उसे भी दूर किया जा सकता है ।
जब कामुकता जग रही हो तो उससे होने वाली हानियों नजर डालनी व संयम से होने वाले लाभ पदृष्टि डालनी । मन को समझाना कि :- ʹशरीर में है क्या ? दो आड़ी हड्डियाँ और दो खड़ी हड्डियाँ, मांस, मल-मूत्र, रक्त और ऊपर से चमड़े का कवर । फिर यह हाड़-मांस का शरीर उस परम सुंदर चैतन्य के कारण सुंदर लगता है । तू उसी चैतन्य से प्रेम कर, अपनी आत्मा में आ । हे मेरे प्रभु ! अब मैं विकारों में नहीं गिरूँगा, काम में नहीं गिरूँगा वरन् मैं तो तेरे शुद्ध चैतन्यस्वरूप में, राम में रहूँगा….. ૐ…. ૐ…..ૐ…..
इस तरह एक सप्ताह तक का नियम (Nitay Niyam) ले लिया काम-विकार में न गिरने का….. और सप्ताह पूरा होने के पहले ही दूसरा सप्ताह बढ़ा दिया।
अपने मस्तिष्क में दिव्य विचार भरना और पोसना नितांत आवश्यक है । डण्डे के बल से या पुचकार से बन्दर, शेर आदि पशुओं को भी वश में किया जा सकता है । इसी तरह अपने मन को कभी कठोर प्रतिज्ञा से तो कभी पुचकार से वश में करने के संस्कार रोज डालते रहो।
लोभ के विचार आने पर विचारो कि :- ʹआखिर में कौन अपने साथ क्या ले गया ? ʹ
क्या करिये क्या जोड़िये, थोड़े जीवन काज ।
छोड़ि छोड़ि सब जात है, देह गेह धन राज ।।
जो लोभ के दलदल में फँसे, उन्होंने आनंद, शांति, माधुर्य खोया । अतः लोभ से बचने के लिए दान-पुण्य आदि सत्कर्म करो । औदार्य-सुख पाने में मन को लगाओ ।
छोटी-छोटी बातों में भय सताता हो तो प्रातःकाल सूर्योदय से पूर्व उठकर शान्त मन से चिन्तन करो कि :- ʹनिर्भय नारायण मेरे साथ हैं। अब मैं जरा-जरा बात में भयभीत न होऊँगा । पाप से…. दुश्चारित्र्य से…. भय कर, लेकिन हे मेरे मन ! अच्छे रास्ते पर चलने में भय किस बात का ???
ૐ….. ૐ……ૐ…. मैं निर्भय हूँ ।
ૐ……ૐ……ૐ….. मैं निर्भय नारायण का अंग हूँ ।ʹ ये विचार बार-बार मन में भरो ।
ʹचटोरेपन, स्वादलोलुपता की आदत अकारण रोग लाती है, स्वास्थ्य बिगाड़ती है और आयुष्य क्षीण करती है । जो जिह्वा एक दिन जल जाने वाली है, उसके पीछे मैं अपना जीवन क्यों नष्ट करूँ ??? अब मैं स्वादलोलुपता से बचूँगा…. अब मैं कम नमक-मिर्च-मसालेवाला सादा सात्त्विक भोजन ही करूँगा…. स्वस्थ रहूँगा व दीर्घजीवी होऊँगा…. चटोरेपन का शिकार होकर अकाल नहीं मरूँगा ।ʹ
ऐसे दिव्य विचार भरने के लिए थोड़ा समय अवश्य निकालना चाहिए, अन्यथा पुरानी आदतें साधन-भजन में बरकत नहीं आने देंगी और अपने को असमर्थ समझकर हम दैवी लाभ से वंचित होते रहेंगे।
बीड़ी-सिगरेट, गाँजा, शराब आदि के सेवन की बुरी आदतें एक दिन में नहीं आती अपितु बार-बार ऐसे प्रयोग से बुराइयाँ जीवन का अंग बन जाती हैं । ऐसे ही बुराइयों को निकालते हुए अच्छाइयों को अपनाओ तो अच्छाइयाँ भी जीवन का अंग हो जायेंगी । जो भी दुर्गुण हों उनसे होने वाली हानियों पर नजर डालो और सदगुण के महान फायदों पर नजर डालो । केवल मंदिरों में जाने से या माला घुमाने से ही काम नहीं चलता अपितु रोज थोड़े दुर्गुण हटाते जाओ और थोड़े सदगुण भरते जाओ । इससे आप शान्ति, प्रसन्नता, संतोष, आरोग्यता, उत्साह आदि सदगुणों के धनी बन जाओगे ।
जैसे खेत में निंदाई-गुड़ाई करते हैं, वैसे ही मन रूपी खेत से हल्के विचार निकालकर दिव्य विचार भरने का रोज अभ्यास करो । मस्तिष्क की तिजोरी में जितने दिव्य विचार भरते जाओगे, दृढ़ (Dridhh Nishchay) बनाते जाओगे…. उतने ही सच्चे अर्थों में आप धनवान बनते जाओगे । वास्तव में तुम ईश्वर की सनातन संतान हो । बुरी आदतों में फँस मरने के लिए तुम्हारा जन्म नहीं हुआ है ।