Hindi, asked by kailaridilipkum62671, 1 year ago

Small paragraph on sania Mirza in Hindi

Answers

Answered by prabhunath700218
27

HOPES THIS HELPS U

पूरा नाम   – सानिया मिर्ज़ा

जन्म        – 15 नवम्बर 1986

जन्मस्थान – मुंबई

माता   –  नसीमा मिर्ज़ा

पिता    –  इमरान मिर्ज़ा

विवाह    –  शोएब मलिक के साथ.

सानिया मिर्ज़ा भारत की एक टेनिस खिलाडी है, जिसने भारतीय टेनिस खिलाडी के रूप में अपना स्थान बनाये रखा है. अपने एक दशक से भी लम्बे करियर में सानिया ने खुद को हर मोड़ पर सफल साबित किया और देश की सबसे सफल महिला टेनिस खिलाडी बनी.

अपने एकल करियर में, मिर्ज़ा ने शातिर रूप से Svetlana Kunznetsova, Vera Zvonareva और Marion Bartoli और पूर्व नंबर एक खिलाडी Martina Hingis, Dinara Safina और Victoria Azarenka को खेल में धुल चटाई थी. वह अब तक की भारत की सबसे सफल और शीर्ष पर कायम पहली महिला टेनिस खिलाडी है, सानिया अंतरराष्ट्रिय रैंकिंग में 2007 के मध्य में 27 वे स्थान पर काबिज़ थी. लेकिन बाद में कुछ समय बाद कलाई में लगी चोट के करण सानिया को अपना एकल करियर समाप्त करना पड़ा और तभी से वह डबल प्लेयर पर ज्यादा ध्यान देने लगी. जहा फिलहाल वह नम्बर एक स्थान पर काबिज है.


Answered by jitekumar4201
8

सानिया मिर्ज़ा सबसे सफल भारतीय महिला टेनिस खिलाडी है , इन्होने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई मैडल प्राप्त किए है और देश विदेश में भारत को गौरान्वित किया है. ये विश्व में एकल और डबल टेनिस दोनों खेलने वाली सर्वश्रेस्ट खिलाडी है . इन्होने कई एकल और डबल चैंपियनशिप में विजय प्राप्त की है . ये टेनिस में प्रसिद्धी प्राप्त करने के साथ ग्लैमर की दुनिया में भी लोकप्रियता हासिल कर चुकी है. ये कई टीवी शो में गेस्ट के रूप में आ चुकी है और कई विज्ञापन में भी काम कर चुकी है .

नाम (Name) सानिया मिर्ज़ा मलिक

निक नाम (Nick Name) सानिया

कार्य (Profession)   टेनिस प्लेयर

जन्म तारीख (DOB) 15 नवम्बर 1986

आयु (Age) ( 2018 ) 32 वर्ष

जन्म स्थान ( Birth Place ) मुंबई , महाराष्ट्र , इंडिया

राशी ( Zodiac Sign ) वृश्चिक

नागरिकता ( Nationality ) इंडियन

होमटाउन ( Home Town ) हैदराबाद

स्कुल ( School ) नसर स्कूल , हैदराबाद

कॉलेज ( College ) सत मैरी कॉलेज , हैदराबाद

धर्म ( Religion ) मुस्लिम.

Similar questions