Hindi, asked by pamadathramesh, 10 months ago

SMALL POEMS IN HINDI ABOUT RAIN

Answers

Answered by venkatramanan41223
2

वर्षा के स्वागत में तोते

उड़ते नभ में खुश होते

सारस ऊंची टेर लगाते

दूर -दूर तक उड़ते जाते

कुहू-कुहू कर रहे पपीहे

नव साहस भर रहे पपीहे

रही न पीछे कहीं टिटहरी

सखी बनी वर्षा की गहरी

बता रहे बच्चे बकरी के

उछल-कूद के नए तरीके

फुदक रही चिड़िया की टोली

बादल है सबके हमजोली

ताक रही बच्चो की बारी

नाव चलाने की तैयारी

बादल बरसे लगा ठहाके

आसमान में बगुले झांकें

Answered by vivo1726
4

बरसात है ऋतुओं की रानी,

चारो तरफ बरखा है पानी,

लोगो ने है छतरी तानी।

नभ मे काले बादल छाये

नीचे मोर पंख फैलाए

कोयल मीठी गीत सुनिये।


vivo1726: you are welcome
Similar questions