India Languages, asked by lingampellilavanya83, 2 months ago

small story in Hindi​

Answers

Answered by dishapjoshie
1

Answer:

एक बंदर और लोमड़ी में अच्छी दोस्ती थी। वे दोनों अपना अधिकतर समय एक-दूसरे के साथ बिताते थे।

वे साथ-साथ खाना तलाशते, खेलते, घूमते और खूब सारी बातें करते।

एक दिन वे दोनों घूमते-घूमते कब्रिस्तान जा पहुँचे। बंदर वहाँ पर रुक गया तो लोमड़ी ने पूछा,

“दोस्त! तुम रुक क्यों गए?” बंदर बोला, “दोस्त ! मुझे रोना आ रहा है।

न जाने इन कब्रों के नीचे दफनाए गए कितने ही आदमियों ने मेरे पूर्वजों की सेवा की थी।”

लोमड़ी ने तुरंत कहा, “अच्छा ! वैसे भी तुम मुझे इन कब्रों के बारे में कोई भी कहानी सुनाओगे तो मुझे मानना ही पड़ेगा।

अब बेचारे मरे हुए लोग तो उठकर सच्चाई नहीं बताने वाले हैं । हैं न!” यह सुनकर बंदर चुप रह गया।

एक बार एक लोमड़ी शिकारी से बचते-बचाते एक लकड़हारे के पास जा पहुँची। उसने लकड़हारे से विनती की, “कृपा करके मुझे शिकारी से बचा लो। मैं तुम्हारी एहसानमंद रहूंगी।”

लकड़हारे ने लोमड़ी से अपनी झोपड़ी में छिप जाने को कहा। कुछ देर बाद शिकारी वहाँ आया और उसने लकड़हारे से लोमड़ी के बारे में पूछा तो लकड़हारे ने मुँह से तो ‘न’ कह दिया,

लेकिन उंगली से अपनी झोंपड़ी की तरफ इशारा कर दिया। शिकारी की समझ में कुछ नहीं आया और वह वहाँ से चला गया।

शिकारी के जाने के बाद लोमड़ी झोंपड़ी से बाहर आई और जाने लगी तो लकड़हारा बोला,

“मैंने तुम्हारी जान बचाई। कम से कम शुक्रिया तो अदा करती जाओ।” अच्छा! तुम तो विश्वासघाती हो।

मैंने तुम्हें झोंपड़ी की तरफ इशारा करते हुए देख लिया था। तुम जैसे व्यक्ति को धन्यवाद क्यों कहूँ?” यह कहकर लोमड़ी वहाँ से चली गई।

शिक्षा : हमें कभी भी दूसरों का विश्वास नहीं तोड़ना चाहिए।

Answered by harisreemedicalskylm
6

एक जंगल में बरगद का पेड़ था. उस पेड़ के ऊपर एक चील घोंसला बनाकर रहती थी जहाँ उसने अंडे दे रखे थे. उसी पेड़ के नीचे एक जंगली मुर्गी ने भी अंडे दे रखें थे. एक दिन उस चील के अंडों में से एक अंडा  नीचे गिरा और मुर्गी के अंडों में जाकर मिल गया.

समय बीता अंडा फूटा और चील का बच्चा उस अंडे से निकला और वह यह सोचते बड़ा हुआ की वो एक मुर्गी है. वो मुर्गी के बांकी बच्चों के साथ बड़ा हुआ. वह उन्ही कामों को करता जिन्हें एक मुर्गी करती है. वो मुर्गी की तरह ही कुड़कुड़ाता, जमीन खोद कर दाने चुगता और वो इतना ही ऊँचा उड़ पाता जितना की एक मुर्गी उड़ती है. 

एक दिन उसने आसमान में एक चील को देखा जो बड़ी शान से उड़ रही थी. उसने अपनी मुर्गी माँ से पूछा की उस चिड़िया का क्या नाम है जो इतना ऊँचा बड़ी शान से उड़ रही है. मुर्गी ने जबाब दिया वह एक चील है. फिर चील के बच्चे ने पूछा माँ मैं इतना ऊँचा क्यों नहीं उड़ पाता। मुर्गी बोली तुम इतना ऊँचा नहीं उड़ सकते क्योंकि तुम एक मुर्गे हो. उसने मुर्गी की बात मान ली और मुर्गे की जिंदगी जीता हुआ एक दिन मर गया. 

Army really I don't know hindi

also I am weak in hindi *_*

but I hope my answer will help you ^_^

how are you?? ❤

did your exam started ??

hope you have a great day ❤

purple you

Similar questions