English, asked by rawatpinky1558123, 4 months ago

so2 किस प्रकार का ऑक्साइड है​

Answers

Answered by tanishakumari123
1

Answer:

ऑक्साइड वे रासायनिक यौगिक होते हैं, जिनमें कम से कम एक ऑक्सीजन परमाणु और कम से कम एक अन्य तत्त्व हो। पृथ्वी की सतह का अधिकांश भाग ऑक्साइड से बना है। तत्त्वों की वायु में ऑक्सीजन से ऑक्सीकरण अभिक्रिया से ऑक्साइड्स का निर्माण होता है। आक्साइड किसी तत्व के साथ आक्सीजन के यौगिक हैं।

Answered by jackiemehra20
0

सल्फर डाइ ऑक्साइड के रासायनिक और भौतिक गुण

सल्फर डाइ ऑक्साइड के रासायनिक और भौतिक गुणयह रंगहीन गैस होती है। यह एक अम्लीय ऑक्साइड होता है। यह जल में बहुत अधिक विलेय होती है और इसके विलेय से बनने वाला विलयन अम्लीय होता है , क्यूंकि यह अम्लीय ऑक्साइड होता है।

HOPE IT WILL HELP YOU☜

Similar questions