Sociology, asked by tsetandolma2721, 11 months ago

Social current events and festivals public holidays in india

Answers

Answered by riyansh5
0
मध्यप्रदेश राज्य शासन ने सभी शासकीय कार्यालयों और संस्थाओं के लिए वर्ष-2018 का कैलेंडर जारी कर दिया है। इसके तहत सालभर में पडऩे वाले त्यौहारों व विशेष दिनों के लिए अवकाश घोषित कर दिए गए हैं। इसमें सामान्य, सार्वजनिक और ऐच्छिक अवकाश को शामिल किया गया है। अवकाश की सूची में गुड़ी पड़वा, रामनवमी और रक्षाबंधन के लिए अवकाश घोषित नहीं किया गया है। दरअसल, गुड़ी पड़वा 18 मार्च, रामनवमी 25 मार्च और रक्षाबंधन 26 अगस्त को पड़ रहे। इस दिन रविवार पड़ रहा है। इसके चलते अतिरिक्त दिन को शामिल नहीं किया गया है। 61 ऐच्छिक अवकाश घोषित किए गए हैं। इसके लिए कहा गया है कि शासकीय कर्मचारियों को इच्छानुसार 3 दिन की छुट्टियां लेने की पात्रता होगी। मकर संक्रांति 14 जनवरी, हेमू कालानी शहीद दिवस 21 जनवरी, विशु 15 अप्रैल, वीरांगना दुर्गावती बलिदान दिवस 24 जून, नवाखाई 16 सितम्बर और अनंत चतुर्दशी 23 सितम्बर रविवार का दिन होने के कारण ऐच्छिक अवकाश की सूची में शामिल नहीं किए गए हैं।

सामान्य अवकाश
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 
संत रविदास जयंती 31 जनवरी
महाशिवरात्रि 14 फरवरी
होली 2 मार्च
चैती चांद 19 मार्च
महावीर जयंती 29 मार्च
गुड फ्राय-डे 30 मार्च
अम्बेडकर जयंती व वैसाखी 14 अप्रैल
परशुराम जयंती 18 अप्रैल
बुद्ध पूर्णिमा 30 अप्रैल
ईद-उल-फितर 16 जून
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त
इदुज्जुहा 22 अगस्त
जन्माष्टमी 3 सितम्बर
मोहर्रम 21 सितम्बर
गांधी जयंती 2 अक्टूबर
दशहरा 19 अक्टूबर
वाल्मीकि जयंती 24 अक्टूबर
दीपावली 7 नवम्बर
मिलाद-उन-नबी 21 नवम्बर
गुरुनानक जयंती 23 नवम्बर
क्रिसमस 25 दिसम्बर

Similar questions