Hindi, asked by updharmendra1817, 15 hours ago

social media ka prabhav anuchhed in hindi​

Answers

Answered by ssushantkumar63
0

Answer:

सोशल मीडिया के सकारात्मक प्रभाव

सोशल मीडिया समाज के सामाजिक विकास में अपना योगदान देता है और कई व्यवसायों को बढ़ाने में भी मदद करता है। यह सोशल मीडिया, मार्केटिंग जैसे साधन प्रदान करता है जो लाखों सशक्त ग्राहकों तक पहुंचता है। हम आसानी से सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी और समाचार प्राप्त कर सकते हैं।

Answered by imanonymousatheist
0

Answer:

सोशल मीडिया का प्रभाव

आजकल के युग को डिजिटल युग कहना गलत ना होगा। पूरे विश्व में संचार का सबसे विशाल माध्यम सोशल मीडिया बन गया है। आजकल के लोग खासकर युवा सोशल मीडिया के बिना अपने ज़िन्दगी की कल्पना तक नहीं कर सकते है। इंटरनेट से जुड़ाव लोगो का अधिक बढ़ गया है। लोग आजकल एक दूसरे से संपर्क सोशल मीडिया के माध्यम से करते है। फेसबुक , व्हाट्सप्प , इंटाग्राम , you tube जैसे लोकप्रिय माध्यम है जिसकी एक झलक के बैगर लोग जी नहीं सकते है। सोशल मीडिया मनुष्य की रोज़ाना जिन्दगी का एक अभिन्न हिस्सा है। सोशल मीडिया द्वारा कोई भी व्यक्ति अपने छोटे से छोटा अनुभव लोगो के साथ साझा करता है , जिससे बहुत से लोगो को जीवन में सीखने का मौका मिलता है।

आजकल हर प्रकार की जानकारी सोशल मीडिया द्वारा लोगो को प्राप्त हो जाता है। आजकल टीवी ट्रेलर हो या मूवी हो , उनका प्रचार प्रसार टीवी पर नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर किया जाता है। सोशल मीडिया जैसे फेसबुक और व्हाट्सप्प पर हम मैसेज , फोटोज इत्यादि लोगो के साथ साझा कर सकते है। इन सोशल मीडिया ऐप्प द्वारा ना केवल हम एक दूसरे को मैसेज कर सकते है , बल्कि वीडियो कॉल जैसे सुविधा भी प्राप्त कर पाते है।

पहले मनुष्य चिट्ठी भेजते थे , उसे पहुँचने में कई दिन और महीने लग जाते थे। सोशल मीडिया ने हमारी इस कठिनाई को सुलझा दिया है। हम जैसे ही सन्देश भेजते है , चंद मिनटों में वह अपने गंतव्य स्थान तक पहुँच जाता है। पहले के ज़माने में कोई भी घटना का पता हमे महीनो बाद चलता था । अब वक़्त बदल गया है , जैसे ही कोई घटना विश्व के किसी भी कोने में घटती है , उसकी जानकारी लोगो को तुरंत मिल जाती है।

Similar questions