Hindi, asked by hussainsajjad7999, 4 months ago

Soi sant sujan konsa alankar hai

Answers

Answered by HarshAditya098
1

Answer:

भाषा सधुक्कड़ी है तथा सहज और सरल है। 'सोई संत सुजान' में अनुप्रास अलंकार है।

Have a nice day

Answered by bhatiamona
0

'सोई संत सुजान' में कौन सा अलंकार है :

'सोई संत सुजान' में अनुप्रास अलंकार है।

व्याख्या :

प्रश्न में दी गई पंक्ति में सोई, संत, सुजान, ‘स’ वर्ण की तीन बार आवृत्ति हुई है।

अनुप्रास अलंकार का अर्थ है, जब किसी काव्य को सुंदर बनाने के लिए किसी वर्ण की बार-बार आवृति होती है, वह अनुप्रास अलंकार कहलाता है। किसी विशेष वर्ण की आवृति से वाक्य सुनने में सुंदर लगता है। इस अलंकार में किसी वर्ण या व्यंजन की एक बार या अनेक वणों या व्यंजनों की अनेक धार आवृत्ति होती है।

Similar questions