Hindi, asked by manishpatel42, 1 year ago

soil conservation towards health and better environment in hindi​

Answers

Answered by dualadmire
3

मनुष्य अपने स्वार्थ में इतना अन्धा हो गया है की वह खुद के बच्चों ही भविष्य को नष्ट कर रहा है। ना जाने कितने प्रकार के खतरों को निमंत्रण दिया जा रहा। अनेकों प्रकार के प्रदूषण हो रहे हैं चाहे वह वायु प्रदूषण हो या जल प्रदूषण या मृदा प्रदूषण।

मृदा को भी प्रदूषित करने से मनुष्य नहीं रुका परंतु अगर ऐसा ही चलता रहा तो धरती पर से सम्पूर्ण मानव जाती का खात्मा होना निश्चित है। अपने स्वास्थ्य के लिए और अपने आने वाले जीवन के लिए मनुष्य को अब यह तय कर लेना चाहिए की वह मृदा संरक्षण करेगा और धरती को जीवन जीने के लिए एक बेहतर जगह बनाएगा।

Similar questions