Hindi, asked by divi1051, 1 year ago

Solutions of manak apathit kavyansh hindi vyakaran evam rachna ??

Answers

Answered by AbsorbingMan
9

खड़ा हिमालय बता रहा है, डरो न आँधी पानी में,

डटे रहो तुम अपने पथ पर, सब संकट तूफानों में।

डिगो न अपने पथ से तुम, तो सब कुछ पा सकते हो प्यारे,

तुम भी ऊँचे उठ सकते हो, छू सकते हो नभ के तारे।

अटल रहा जो अपने पथ पर, लाख मुसीबत आने में,

मिली सफलता उसको जग में, जीने में मर जाने में।

जितनी भी बाधाएँ आई, उन सबसे ही लड़ा हिमालय,

इसीलिए तो जगत भर में, हुआ सभी से बड़ा हिमालय।

(क) उपर्युक्त काव्यांश में कौन बता रहा है?

हिमालय

पर्वत

पानी

आँधी-तूफान

(ख) सब कुछ पाने के लिए आवश्यक है कि –

पथ बदल दो

दूसरों से सहायता माँगो

पथ पर डटे रहो

इनमें से कोई नहीं

(ग) हिमालय सबसे बड़ा कैसे बना?

(घ) यह काव्यांश हमें क्या संदेश देता है?

Disclaimer - Kindly mention exact kavyansh.

Answered by Akshitgoyal356
2

You give me an answers of alankar in

Hindi class 9 book name Sararswati manak hindi vyakaran course A

Similar questions