solve it............
Answers
Answer:
Angel mark my answer the brainliest one Have a sweet day
Explanation:
सेवा में ,
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ,
नगर निगम ,
लखनऊ ।
दिनांक : 12-02-2017
विषय :मोहल्ले में व्याप्त गंदगी के विषय में।
मान्यवर,
दुःख के साथ कहना पड़ता है कि पिछले कुछ दिनों से हमारे मोहल्ले में चारों ओर गंदगी का साम्राज्य फैला हुआ है। जिसके कारण मोहल्लेवासियों का जीना दूभर हो गया है।
मोहल्ले में जहां-तहाँ सड़कों-गलियों में फेके गए कूड़े कचरे के ढेर पर पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है। चारों ओर फैली गंदगी के कारण पुरे मोहल्ले में मक्खियों और मच्छरों का साम्राज्य फैला है। जिससे तरह-तरह की बीमारियों के फैलने का डर बना रहता है।
अतः आपसे नम्र निवेदन है की हमारे मोहल्ले में जल्द से जल्द साफ़-सफाई करवाई जाये ,जिससे मोहल्ले के लोगों को नरक का जीवन गुजारने से मुक्ति मिल सके।
धन्यवाद।
प्रार्थी
(your name)
(place from where you belong)
2.
मित्र
आपका उत्तर इस प्रकार है।
पटेल नगर,
देहरादून।
तिथि: ..........
प्रिय मित्र वरूण,
बहुत प्यार!
आशा करता हूँ तुम व तुम्हारा परिवार वहाँ कुशलमंगल होगा। यहाँ भी सब कुशलमंगल है। जबसे मुझे यह शुभ समाचार प्राप्त हुआ है कि तुम्हें राज्य की जूनियर क्रिकेट टीम में चुन लिया गया है, तब से यह सुनकर मुझे बहुत प्रसन्नता हुई है। तुमसे इसी प्रकार की आशा थी। तुमने अपने माता-पिता का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया है। मेरे माता-पिता और मेरी तरफ से तुम्हारी इस सफलता के लिए तुम्हें बहुत-बहुत बधाई।
अपनी खुशी को व्यक्त करने के लिए तुम्हें बधाई पत्र लिखने से स्वयं को रोक नहीं पाया। तुमने इसमें शामिल होने के लिए बहुत कठिन साधना की थी। भगवान ने तुम्हें उसका फल दे दिया है। तुमने यह सिद्ध कर दिया कि परिश्रमी को उसके परिश्रम का फल अवश्य मिलता है। मैं अपने अन्य मित्रों को तुम्हारे समान परिश्रम करने की सीख देता हूँ। तुम्हारी इस सफलता से तुम्हारे माता-पिता को बहुत प्रसन्नता हुई होगी।
आशा करता हूँ इसी तरह आगे भी परिश्रम करते हुए, जीवन में अपार सफलता प्राप्त करोगे। अपनी मित्र की ओर से एक बार फिर बधाई स्वीकार करो। अब पत्र समाप्त करता हूँ। पत्र अवश्य लिखना। परिवार में बड़ों को चरण-स्पर्श व छोटों को प्यार कहना।
तुम्हार मित्र,
(your name)