Hindi, asked by aaaslohani, 7 months ago

solve solve solve solve solve solve ​

Attachments:

Answers

Answered by bedikajoshi90
0

1. अक्षरों के ज्ञान से पहले मनुष्य चित्र संकेतों के सहारे अपने भाव व्यक्त करता था। इन्हीं चित्र संकेतों के माध्यम से वह दूर-दराज के इलाकों तक अपनी बात पहुँचाया करता था। जैसे पशुओं, पक्षियों, आदमियों आदि के चित्र। बाद में इन चित्रों ने भाव संकेतों का रूप ले लिया और मनुष्य इनके माध्यम से अपनी बात पहुँचाने लगा

2. पुराने जमाने के लोग नहीं जानते थे कि अक्षरों की खोज किसने की है। उनका ज्ञान सीमित था। वे ईश्वर को हि सबसे शक्तिशाली मानते थे पुराने जमाने के लोगों का विचार रहा होगा कि मानव इतना ज्ञानवान नहीं हो सकता कि वह अक्षरों की खोज कर सकता है। इसलिए वे सोचते होंगे कि अक्षरों की खोज ईश्वर ने की थी

3. यदि हमारे पास अक्षर न होते तो हम विश्व की सारी जानकारी से वंचित रह जाते हैं। हम अपने इतिहास को न जान पाते । मानव जाति के विकास की गति बहुत धीमी होती और मनुष्य आज भी शायद पाषाण युग में ही जीवन यापन कर रहा होता।भाषा के बिना जीवन अत्यंत नीरस और अर्थहीन हो जाता है।

♥️. HOPE THIS WILL HELP YOU BUDDY....

Similar questions