Hindi, asked by swayamprava12, 1 month ago

solve these questions quickly without spamming

पाठ: १ ; हम पंछी अनमुक्त गगन के।
कक्षा: ८ ​

Attachments:

Answers

Answered by luckychawla709
1

Amswer : हम पंछी गाना के कविता में कवि शिवमंगल सिंह सुमन जी पक्षी के माध्यम से मनुष्य जीवन में स्वंतत्रता के महत्व को दर्शाया है।

Answered by pari9054
3

1. पक्षियों के अरमान है कि असीम नील गगन में उन्मुक्त होकर उड़े और अनार रूपी तारे को चुग ले।

 \\

2.पिंजरे में बंद होकर पंक्षी नहीं गा पाएँगे; क्योंकि वे स्वतंत्र आसमान में उड़ने वाले जीव हैं ।

3.'कतुक निबोरी' और 'कनक कटोरी' कवि द्वारा स्वतंत्रता के महत्व की ओर संकेत करते हैं । कवि का मानना है की स्वतंत्र रहने पर नीम का कड़वा फल भी हमारे लिए छप्पन भोग से कम नहीं होता और पराधीन रहने पर सोने की कटोरी में मिलने वाला भोजन भी हमारे लिए वेस्वाद है

4. स्वतंत्रता सभी कl जन्म सिद्ध अधिकार है । हमें किसी से भी स्वतंत्रता नहीं छइन्ना चाहिए , क्योंकि यह मानव धर्म के प्रतिकूल है । ईश्वर ने सभी को स्वतंत्र रहने का और अपनी रक्षा करने के लिए कुछ ना कुछ दिया है , तो उस ईश्वर के बनाए नियमों का कदापि उल्लंघन नहीं करना चाहिए ।

Similar questions