Solve this passage
I will follow you if you give me correct answers + 15 thanks
Answers
Answer:
hope it helps u
plss mark me brainliest
गौतम बुद्ध के गृहत्याग से संबंधित कृति का रहस्य क्या है ?
गौतम बुद्ध के गृहत्याग से संबंधित कृति का रहस्य यह है कि उनकी दृष्टि में मोह ममता नहीं है प्रत्युत इससे उनके अंतिम त्याग अंकित होता है।
मरती हुई राजकुमारी का चित्र सबके मन पर क्या प्रभाव डालता है?
राजकुमारी को मरने की अवस्था और आस-पासवालों की विकलता को देखकर सब लोग द्रवित हो गए है इसलिए सबके मन पर दुख का प्रभाव पड़ रहा है।
माता-पुत्र के प्रसिद्ध चित्र के विषय में आधा ही ज्ञान क्यों होता है?
माता-पुत्र के प्रसिद्ध चित्र के विषय में आधा ही ज्ञान इसलिए होता है क्यूंकि यहाँ हम इतना ही देख सकते हैं कि एक माता अपने पुत्र को किसी के सामने साग्रह उपस्थित कर रही है और पुत्र भी अंजलि पसारकर उस व्यक्ति के सामने उपस्थित है। किंतु हमे यह पता नहीं चल रहा है कि वह व्यक्ति कौन है जिसपर इन दोनों की टकटकी लगी हुई है।
इस अनुच्छेद में किस व्यक्ति का वर्णन किया जा रहा है?
इस अनुच्छेद में गौतम बुद्ध का वर्णन किया जा रहा है।
'मुमूर्षु' शब्द का अर्थ क्या है?
जिसकी मृत्यु बहुत पास आ गई हो।