Math, asked by ItzinnocentRaj, 6 months ago

solve this question with a suitable solution ​

Attachments:

Answers

Answered by TheEqUiSitE
25

प्रश्न

एक सीढ़ी पर सात व्यक्ति A , B , C , D , E , F , G ( इस क्रम में नहीं ) हैं । A , E से उपर है लेकिन C से नीचे है । B मध्य में है । G , A और B के बीच में है । E , B और F के बीच में है । यदी F , E और D के बीच में है, तो सीढ़ी के सबसे निचले सोपान पर कौन सा व्यक्ति होगा ?

उत्तर

प्रश्न में दिया गया है कि A , E से उपर है लेकिन C से नीचे है ।

इससे हम लिख सकते हैं कि इनका क्रम - C , A , E होगा।

हमें प्रश्न से यह पता चल रहा कि B मध्य में है और G, A और B के बीच में है, तो क्रम यह होना चाहिए- C , A , G , B , E

प्रश्न से यह भी ज्ञात हो रहा कि E और D के बीच में F है।

अतः निम्नलिखित क्रम ( उपर से नीचे ) यह होना चाहिए -

C , A , G ,B ,E , F , D

तो सीढ़ी के सबसे निचले सोपान पर D होगा।।

option ( c ) सही है।।।

Similar questions