some lines on mom in hindi please???
niya86:
next time please make sure u post d question in hindi lang section only
Answers
Answered by
3
मेरी माँ दुनिया की सबसे अच्छी माँ है। वे मुझे बेहद प्रेम करती है वे मेरी गलती पर मुझे कभी डांटती भी नहीं बल्कि मुझे प्यार से समझाती है।मेरी माँ बड़ी सुंदर है उसका रंग सांवला है उनके बाल लम्बे हैं माँ अपने बालों में फूल लगाती है।मेरी माँ (Mother) ज्यादा पढ़ी -लिखी नहीं है वे एक घरेलू महिला है वह घर में ही रहकर घर का सारा काम-काज संभालती है।माँ मुझे कई प्रकार के पकवान बनाकर खिलाती है और वे मेरे लिए अच्छे -अच्छे ख़िलौने भी लेकर आती है।मेरी माँ मेरी सबसे अच्छी दोस्त भी जब में कोई गलती करता हूं तब माँ मुझे डांटती नहीं है बल्कि मुझे प्यार से समझाती है।वे मुझे ऱोजाना स्कूल छोड़ने जाती है और मेरे हर काम में मेरी मदद करती है।मेरी माँ घर का खर्च बड़ी अच्छी तरह से चलाती है वह घर में सुबह जल्दी उठती है और घर के कामों में लग जाती है।वह सुबह मुझे बिस्तर से बड़े प्यार से उठाती है और रात के वक्त मुझे कहानी सुनाकर सुलाती है।मेरी माँ दुनिया की सबसे भरोसेमंद माँ है।में अपनी माँ से बहुत प्रेम करता हूं और परमात्मा का धन्यवाद करता हूं मुझे इतनी अच्छी माँ दी।
Similar questions