Hindi, asked by aatmaja4038, 1 year ago

Some points apple in HINDI

Answers

Answered by Anonymous
1
HELLO DEAR USER


HERE IS YOUR ANSWER

______=========______


सेब के फायदे (लाभ) Apple fruit Eating benefits in hindi Powered by सेब (वैज्ञानिक नाम Malus domestica) सेब एक फल है। रंग लाल या हरा होता है, परिवार के लिए सबसे स्वास्थ्यवर्धक एंटी ऑक्सीडेंट से भरपूर कई बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करने की क्षमता होती है, एक पर्णपाती वृक्ष है। इसका मुख्यतः जन्म स्थान मध्य एशिया है। दुनिया भर में बहुत ज्यादा डिमांड होने से अब लगभग सभी देशो में खेती की जाती है आपने वो कहावत तो सुनी होगी, ‘An Apple a Day, Keeps the Doctor Away’’. अगर आप रोज एक सेब नियमित रूप से खाएँगे, तो आपके पास कोई भी बीमारी भटकेगी भी नही. जिन्हे लगता है की वो मोटे हो रहे है, वो भी सेब खा सकते है, क्यूकी सेब ज़ीरो कॅलरी होती है. आइए जानते है Apple बेनिफिट्स और बनाते है स्वस्थ को बेहतर. सेब फल शरीर को मजबूती प्रदान करता है, जिससे आपकी बॉडी का स्टॅमिना बढ़ता है. apple में पटासीयम, कॅल्षियम, फॉस्फरस, मॅग्नीज़ियम, आइरन, कॉपर, और ज़िंक होता है. जो की त्वचा की रंगत निखरता है. सेब शरीर के ग्लूकोस मात्रा को सामानया करता है, जिससे मधुमेह के रोगियो को बहुत फायदा  होता है. एनीमिया: एप्पल में आइरन बहुत ज़्यादा मात्रा में पाए जाते है. अगर आप दिन में  2 से 3 आपल खाते हो तो यह पूरे दिन की आइरन कर देता है. अनेमिया जैसी बीमारी के लिए सेब एक बहुत अक्चा सल्यूशन है.

THANK YOU
Answered by SwatiVedpathak236
0
Apple ek swadisht fal maana jaata hai.
Apple ke kai naam hai.

Apple ka rang baahar se lal aur ander se safed hota hai

Apple khaana bahot aachi baat hoti hai
Kai baar doctor bhi hame apple khaane ke salaah dete hai.
Apple hare rang me bhi paaya jata hai
Par wah maharashtra me nahi aata hai.

Apple ke bahot faayade hai.
Wah sehat ke liye aacha maana jaata hai

I hope this answer helps you !...
Mark me brainlist plz !...
Similar questions